
फिरोजाबाद, 13 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद थाना नारखी एवं एसओजी Police टीम ने बुधवार देर रात बिजली के तार चोरी करने वाले 7 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल तीन अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला Hospital भिजवाया है।
अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत 30 अक्टूबर की देर रात्रि में 132 के.वी विद्युत उपकेन्द्र नारखी से जल जीवन मिशन प्लांट रामगढ़ एवं उमरगढ़ पर स्थित प्लान्ट से चोरों द्वारा कई पोलो से तार चोरी किए गए थे। जिसके संबंध में थाना नारखी पर Trial दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी को बुधवार देर रात सूचना मिली कि रैमजे मोड थाना नारखी के पास कुछ संदिग्ध चोर है जिनके पास 01 मैक्स पिकअप है जिसमें बिजली के तार रखे है व उनके पास 01 कार है जो कि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते है। सूचना पर थाना नारखी Police एवं एसओजी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। Police टीम को देख कार सवार संदिग्धों ने Police टीम पर Firing कर दी। Police टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही की। जिसमें 03 संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी। जिन्हें मुठभेड़ में घायल अवस्था में Arrested किया है।घायल अभियुक्तों की पहचान आरिफ उर्फ भूकम्प पुत्र गफ्फार, प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास पुत्र शब्बीर, हकीकत पुत्र बाबू निवासी गण ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली जनपद मेरठ के रुप में हुई है। जबकि 04 अन्य अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे Police टीम ने दौडकर Arrested किया है। इन अभियुक्तों की पहचान शमशाद पुत्र छोटे निवासी तार वाली गली थाना सीलमपुर दिल्ली, इब्राहिम पुत्र शहीद निवासी ग्राम कलहेना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, नईम पुत्र सागिर निवासी मोहल्ला जे जे कॉलोनी सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली, समीर पुत्र यासीन निवासी शास्त्री पार्क कादरी मस्जिद थाना शास्त्री पार्क दिल्ली के रुप में हुई। Arrested अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचे, 03 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस, 15 बण्डल बिजली के तार (वजन करीब 08 क्विंटल), 01 मैक्स पिकअप गाडी, 01 वैगआर गाडी, 01 कटर ( तार काटने में प्रयुक्त), 01 आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को Police अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला Hospital में भर्ती कराया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। Arrested अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

