
जयपुर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । M.L.A. पुरी थाना Police ने कार्रवाई करते हुए ‘777 गैंग’ के दो हजार रुपए का इनामी बदमाश को Arrested किया है। जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था। वर्चस्व को लेकर ‘777 गैंग’ व ‘किलर गैंग’ में आपस में झगड़ा होने पर एक-दूसरे पर जान लेवा हमला किया था। Police दोनों गैंग्स के अब तक कुल 17 बदमाशों को Arrested कर चुकी है।
Police उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि M.L.A. पुरी थाना Police ने कार्रवाई करते हुए ‘777 गैंग’ के दो हजार रुपए का इनामी बदमाश मोहम्मद शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद सरकार (25) निवासी चांदपोल बाजार कोतवाली हाल नाहरी का नाका शास्त्री नगर को Arrested किया है। जो पिछले एक साल से ‘किलर गैंग’ के बदमाशों पर जान लेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था। वह लगातार अपने छिपने के ठिकानों को बदल रहा था, जिसके कारण Police के हाथ नहीं लग पाया। Police पकड़ से बचने के चलते बदमाश शाहिद कुरैशी पर दो हजार रुपए का इनाम रखा गया। Police ने दबिश देकर फरार बदमाश शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद सरकार को धर-दबोचा।
थानाधिकारी बनवारी लाल मीना ने बताया कि सितम्बर-2024 में एमआई रोड पर ‘777 गैंग’ व ‘किलर गैंग’ के बदमाशों में वर्चस्व की जंग को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों गैंग्स के बदमाशों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया। हमले में कई जनों के चोटिल होने के साथ ही खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर कार में आग लगा दी गई थी। Police ने दोनों गैंग की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए। Police की ओर से अब तक कार्रवाई कर दोनों गैंग्स के 17 बदमाशों को Arrested कर जेसी भेजा। दोनों की पक्षों से की जांच में सामने आया कि दोनों ही गैंग के लोग अपना प्रभाव व डर कायम करने के लिए सरेआम सड़कों व होटलों में गुंडागर्दी की वारदातों को अंजाम देते है। ऐसे में जिस गैंग का वर्चस्व बढ़ जाता है तो दूसरी गैंग उसके वर्चस्व को कम करने और अपना प्रभाव दिखाने के लिए जानलेवा हमला कर देती है।
—————
(Crimes Of India)

