784 नशीली दवाइयां जब्त, दो तस्कर जेल भेजे गए

जब्त सामग्री के साथ आरोपित।

धमतरी, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । कुरूद थाना Police ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोचा है। उनके कब्जे से 784 नग प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट, दो मोबाइल फोन और एक Motorcycle जब्त की गई है। आरोपिताें आज साेमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितम्बर को दो युवक काले रंग के Motorcycle में ग्राम भाठागांव से मरौद की ओर नशीली दवाओं की सप्लाई करने जा रहे हैं। Police टीम ने मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

Arrested आरोपित में अजय उर्फ राजा कुर्रे (19), निवासी मरौद तथा डिलेश्वर उर्फ डिलू यादव (20), निवासी मरौद शामिल हैं। अजय से 384 नग कैप्सूल, एक मोबाइल और Motorcycle जब्त हुआ है। इसी तरह से डिलेश्वर से 400 नग नशीली टैबलेट और मोबाइल जिसकी कुल बरामदगी की कीमत लगभग 54 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों का कृत्य NDPS ACT की धारा के तहत अपराध की श्रेणी में पाया गया। थाना कुरूद में अपराध दर्ज कर दोनों को Arrested कर आज जेल भेजा गया है। धमतरी Police लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। Police ने नागरिकों से अपील की है कि नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की सूचना तुरंत दें, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / रोशन सिन्हा

Leave a Comment

Read Next