
बड़ी बहिन और एक रिश्ते की बहिन खडी रही कमरे के बाहर, कमरे के अंदर सामूहिक Rape के बाद बना लिया वीडियो
सगे ताऊ के लड़के पर साक्ष्य मिटाने का आरोप
औरैया, 04 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बे के एक मुहल्ला निवासी महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज किया है। आरोप है तीन अलग अलग जगहों पर अलग अलग सात लोगों ने एक किशोरी के साथ Rape किया।
महिला की 15 वर्षीय किशोरी बीते साल कक्षा 10 की छात्रा थी। बीते एक वर्ष पहले मुहल्ले के ही एक लड़के ने किशोरी से, उसका मोबाइल नम्बर किसी अन्य साथी को देने और बात कर लेने के लिए कहा। बातचीत शुरू हुई तो इटावा नुमाइश देखने का प्रोग्राम बन गया। किशोरी अपनी बहिन व अन्य बहिन और दोनों लड़कों के साथ इटावा नुमाइश देखने गई। एक होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। हालत बिगडी तो कमरे में ले गए। बहिनें बाहर ही रुककर खडी रही। किशोरी को होश आया। आरोप है दोनों लड़कों ने उसके साथ Rape कर लिया। और कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया। फिर किशोरी , बाहर खडी बहिनों के साथ घर आ गई। और किसी को कुछ नहीं बताया।
पुनः वीडियो वायरल की धमकी देकर इटावा ले गए। जहाँ उन दोनों के अलावा दो अन्य लड़के भी मिले। सभी ने Rape किया। बीते तीन महीने पहले बाबरपुर कस्बे में ही एक घर में बुलाया। जहाँ मकान मालिक सहित दो अन्य लोगो ने भी उसके साथ Rape किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हज़ार रुपये ले लिए। पुनः 10 हजार रुपये मांगे तो किशोरी ने मना कर दिया। कुछ दिनों पहले किशोरी के obscene वीडियो और फोटो वायरल कर दिये। जानकारी होने पर किशोरी के ताऊ के लड़के ने किशोरी से मोबाइल लेकर सभी डाटा डिलीट कर दिया। ताकि आरोपितों को बचाया जा सके।
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाबरपुर कस्बे के ही अलग अलग मुहल्लों के आठ लोगों में, हिमांशु, अभय, प्रांशु, संतोष, शिवभूषण, प्रिंस, विशाल और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Crimes Of India) कुमार

