महिला को ट्रेन में नशीला पदार्थ खिला कर कोठे पर बेचने वाले 8 आराेपित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, 5 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद जनपद में थाना कमालगंज Police ने एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे कोठे पर बेचने के मामले में बुधवार काे Police ने 8 आराेपिताें को Arrested कर लिया है। Arrested आराेपिताें में महिलाएं भी शामिल हैं।

Police अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि एक महिला को ट्रेन से बहला फुसलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कोठे पर बेचने के संबंध में थाना कमालगंज में 5 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना Police के वरिष्ट उपनिरीक्षक संदीप कुमार गौतम ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर श्यामा देवी पत्नी दिनेश निवासी मोहनपुर दीनारपुर कमालगंज के साथ राशिद उर्फ राजा, राजा पुत्र दिनेश, माया पत्नी रामकरण निवासी मोहनपुर दिनारपुर, सकीना पत्नी गुड्डू जिला चंदौली, वीरे पुत्र ब्रह्मानंद निवासी बरझाला, रामकरण पुत्र रामलोचन निवासी चंदौली, चरण सिंह मधवापुर थाना जहानगंज को Arrested किया गया है।

एसपी ने बताया कि महिला को कोतवाली कायमगंज के बरझाला में पैसे लेकर बेचा गया था। यह सुराग लग गया है। इस तरह की घटना जिले में पहली बार घटी है, जिस पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपितों से पूछताछ में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और कहा कि वह अपनी सफाई न्यायालय में देंगे। फिलहाल इन सभी के ऊपर आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

—————

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Leave a Comment

Read Next