
बलरामपुर, 9 नवंबर (Crimes Of India) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुई ज्वैलरी चोरी की बड़ी वारदात का Police ने सात दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। दहेजवार चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स दुकान में 30 और 31 अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई चोरी में शामिल शातिर आरोपितों को विशेष अनुसंधान टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से पकड़ लिया। Police ने चोरी में शामिल आठ आरोपितों को Arrested कर उनके कब्जे से लगभग पचास लाख रुपये मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद की है, जिसमें सोना, चांदी, नकद रकम, मोबाइल फोन और वाहन शामिल हैं। बलरामपुर Police ने यह जानकारी आज रविवार काे सुबह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
बलरामपुर Police द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घटना की रिपोर्ट मिलने पर थाना कोतवाली बलरामपुर में अपराध क्रमांक 159/2025 धारा 331(4) और 305 Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए Police ने विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया। टीम ने शहर और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच का दायरा सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र तक बढ़ाया गया।
जांच के दौरान Police को पुख्ता सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपित सीतापुर क्षेत्र के निवासी हैं। इसके बाद Police ने गुप्त रूप से निगरानी रखी और ग्राम नकना के जंगल क्षेत्र में 7 नवंबर काे दबिश देकर चार मुख्य आरोपितों शिव कुमार, सूरज सिंह, वेद सिंह और सूर्या गिरी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे छह लोग दो Motorcycle से बलरामपुर आए थे। उन्होंने 30 और 31 अक्टूबर की दरमियानी रात के समय दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकद रकम चोरी की थी।
पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि चोरी किए गए गहनों को बेचने में अंबिकापुर निवासी रोशन सोनी (स्वर्ण महल ज्वेलर्स संचालक) सहित अन्य लोगों की मदद ली गई थी। Police ने आगे की कार्रवाई करते हुए चार सहआरोपितों अजीत, बादल दास, राजेश अग्रवाल और रोशन सोनी को भी Arrested किया। जांच में यह खुलासा हुआ कि चोरी किए गए आभूषणों को गलाकर अंबिकापुर के अन्य ज्वेलरी दुकानों में बेचा गया था, जबकि कुछ आभूषण घर में छिपाकर रखे गए थे।
Police ने आरोपितों के कब्जे से कुल 234 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चांदी, 3 लाख 50 हजार रुपये नकद, एक पल्सर Motorcycle , एक स्कूटी, दो सेकंड हैंड आईफोन, एक अपाचे Motorcycle और अन्य सामान बरामद किया है। चोरी किए गए गहनों की बिक्री से प्राप्त रकम से खरीदी गई संपत्ति भी जब्त कर ली गई। कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति Police ने अपने कब्जे में ली है।
जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह संगठित तरीके से कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बलरामपुर के अलावा सरगुजा और अन्य जिलों में भी इन आरोपितों के खिलाफ चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। यही गिरोह 22 अक्टूबर को सूरजपुर के एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की वारदात में भी शामिल पाया गया है।
घटना में शामिल एक आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश Police कर रही है। Police ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और फरार आरोपित को जल्द Arrested किया जाएगा। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और सख्त किया जा रहा है।
यह Police की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण है, जिसने सात दिनों के भीतर न केवल बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाई बल्कि चोरी की संपत्ति भी बरामद कर आरोपितों को न्याय के कटघरे तक पहुंचा दिया।
—————
(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

