
धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत Police थाना पालमपुर की विशेष टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान एक कार से 811 ग्राम चरस बरामद की है। Police ने इस दौरान ब्रीजा कार नम्बर एचपी34एफ-2991 में सवार डीप नशा तस्करों को Arrested किया है। पकड़े गए आरोपितों में राकेश ठाकुर पुत्र चौवे राम निवासी गांव खलटू डाकघर कराडसू तहसील व जिला कुल्लू उम्र 28 साल व शौयव पुत्र वरकत अली निवासी गांव डाकघर व तहसील कटौला जिला मण्डी शामिल हैं।
Police को मिली सूचना के आधार पर जब आरोपी चरस की खेप लेकर आ रहे थे तो Police थाना पालमपुर की टीम ने होल्टा नजदीक साईंस सेंटर के समीप ट्रैफिक चैकिंग के दौरान इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 811 ग्राम चरस की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त मामले में दोनों को मौके पर ही Arrested कर इनके विरुद्ध Police थाना पालमपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
एसपी ने बताया कि जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार गशत, ट्रैफिक चैकिंग व नाकाबन्दी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

