64 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की मासूम से की दरिंदगी की कोशिश: गेस्ट हाउस में हुई शर्मनाक घटना

मौके पर एसीपी

—आरोपित को बच्ची के परिजनों ने पकड़ा, Police ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लिया

वाराणसी, 16 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के वाराणसी स्थित कोतवाली क्षेत्र के दारानगर मध्यमेश्वर इलाके में रविवार शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। पड़ोस के एक 64 वर्षीय बुजुर्ग ने एक गेस्ट हाउस के अंदर 9 साल की मासूम बच्ची के साथ Rape का प्रयास किया। बच्ची किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुँची और रोते हुए अपनी माँ को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन सन्न रह गए।

पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह अपने मायके में एक मांगलिक समारोह के लिए आई हुई थी। शाम करीब 5:30 बजे, मायके के घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाला 64 वर्षीय राजेश चौरसिया ( पान की दुकान चलाता है) आया। वह चॉकलेट देने के बहाने बच्ची को पास स्थित एक गेस्ट हाउस के अंदर ले गया और वहां उसके साथ गलत हरकतें कीं। बच्ची किसी तरह वहां से भाग कर ननिहाल पहुंची और उसे पूरी घटना बताई। इसके तुरंत बाद परिजन बच्ची को लेकर गेस्ट हाउस पहुँचे, जहां बच्ची ने आरोपित राजेश चौरसिया को पहचान लिया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसे लेकर सीधे कोतवाली पहुँचे।

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी ने गेस्ट हाउस पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। Police की छानबीन में, गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित बच्ची को लेकर अंदर आता हुआ दिखा। Police ने बच्ची को मंडलीय Hospital में मेडिकल जाँच के लिए भिजवाया है। परिजनों की लिखित तहरीर पर Police ने आरोपित

राजेश चौरसिया को हिरासत में ले लिया है। Police ने गेस्ट हाउस के संचालक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

कोतवाली Police के अनुसार, पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। गेस्ट हाउस के पिछले रिकॉर्ड और उसके संचालन की भी जांच की जा रही है कि क्या पहले भी इस तरह की कोई शिकायत दर्ज हुई थी।

—————

(Crimes Of India) / श्रीधर त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next