
जींद, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नागरिक Hospital नरवाना के सामने आटा चक्की के ऊपर बने चौबारे में शहर थाना नरवाना Police ने छापेमारी कर 133 किलो 900 ग्राम बम व पटाखे बरामद किए हैं। Police ने शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को थाना शहर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर थाना नरवाना Police को सूचना मिली थी कि प्रेम नगर निवासी सुशील ने नागरिक Hospital के सामने आटा चक्की के उपर बने चौबारे में बम, पटाखों का भंडारण किया हुआ है। सूचना के आधार पर Police ने चौबारे में छापेमारी की तो वहां पर भारी मात्रा में बम पटाखों के कार्टून रखे मिले।
वजन करने पर बम, पटाखों की मात्रा 133 किलो 900 ग्राम पाया गया। जिसे Police ने कब्जे में ले भंडारण करने वाले सुशील के खिलाफ एक्सपालिसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जींद एनसीआर क्षेत्र में आता है और यहां बम पटाखों के चलाने व बिक्री पर रोक लगाई गई है। Police द्वारा लागतार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो बम व पटाखों का संग्रहण किए हुए हैं। आमजन को चाहिए कि बम व पटाखों को लेकर दी गई गाइडलाइन को समझें और दिशा-निर्देशों की पालना करें।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

