
गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । थाना फेस-तीन क्षेत्र के सेक्टर 67 के पास बीती रात को एक अमेरिकन कंपनी में काम करने वाले कंसल्टेंट की Motorcycle अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उसके दो दोस्तों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को प्रभात पुत्र करमपाल (30) Motorcycle पर सवार होकर जा रहे थे। सेक्टर 67 के पास उनकी तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें उनके दो दोस्त तुषार और अभिषेक ने उपचार के लिए नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने आज सुबह शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक नोएडा में स्थित एक अमेरिकन कंपनी में कंसल्टेंट के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

