एक देशी कट्टा व करतूस, 2.18 लाख बरामद

एसपी रौशन कुमार

डेहरी आन सोन, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।आसन्न Assembly चुनाव के मद्देनजरनजर पूरे जिले में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत एक देशी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस,2.18 लाख नगद व भारी मात्रा में शराब बरामद किया गयाl

एसपी रौशन कुमार के अनुसार काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सिकंदर राम के घर के बगल में छिपा कर रखा हुआ एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया गया है।

बरामद अवैध हथियार के संबंध में आवश्यक जांच की जा रही हैl

उन्होंने बताया कि संझौली थाना क्षेत्र के के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास सासाराम बिक्रमगंज मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में प्रतिनियुक्ति दल के द्वारा नोखा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी रमेश राय के पास से दो लाख 18 हजार नगद बरामद किया गया ।

बरामद रुपए के संबंध में जांच की जा रही हैl उन्होंने बताया दरिगांव थाना क्षेत्र कादिरगंज में डेढ़ सौ लीटर अवैध देसी महुआ शराब के साथ मुबारकगंज निवासी दारा कुमार और कादिरगंज निवासी विकास कुमार को Arrested किया गया है। इसी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा से तस्करी को जा रहे 90 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के आधार पर संलिप्त पाए गए अन्य तस्करों की Arrested ी को छापेमारी की जा रही हैl वही डालमियानगर थाना क्षेत्र में गंगौली नहर के पास एक ट्रक के ट्यूब में भरकर तस्करी की जा रही देसी महुआ शराब के साथ विदेशी भुइया को Arrested किया गया है। जबकि नटवार थाना क्षेत्र के आसिया टोला में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर मुन्ना कुमार को Arrested किया गया हैl

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/bail-case-registered-against-the-same-property-multiple-times/"class="relpost-block-single" >

एक ही सम्पत्ति पर कई बार जमानत में Trial दर्ज

कटिहार में अवैध हथियार और 24 जिंदा कारतूस के साथ एक Criminal Arrested

बुजुर्ग दंपत्ति को पीटने वाले दो अभियुक्त Arrested

Leave a Comment

Read Next