फर्जी दस्तावेजाें से चाेरी के वाहनों को बेचने वाला एक शातिर आराेपित गिरफ्तार

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 26 नवंबर (Crimes Of India) । नाेएडा के थाना सेक्टर 39 और पश्चिम बंगाल की Police ने संयुक्त कार्रवाई में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को बुधवार काे Arrested किया है। Arrested आराेपित चोरी के वाहनों को फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर उन्हें बेचने में माहिर है। उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल, Uttar Pradesh के आगरा, हापुड़ सहित विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग Police आज नोएडा पहुंची। उन्होंने थाना Police को सूचित किया कि चोरी के वाहन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेचने के मामले में वांछित चल रहे मनीष अग्रवाल सेक्टर 44 में रहता है। इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 Police और पश्चिम बंगाल से आई Police टीम ने संयुक्त रूप से सेक्टर 44 के सी- ब्लॉक स्थित एक मकान में छापेमारी कर आराेपित मनीष अग्रवाल को Arrested कर लिया।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि Arrested आराेपित पर दार्जिलिंग में धोखाधड़ी का Trial दर्ज है। आराेपित चोरी के वाहन को फर्जी दस्तावेज तैयार अपने साथियों संग मिलकर बेचने का प्रयास किया था। इस दाैरान आरोपित ने एक पीड़ित से ऑनलाइन अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा ली थी। Arrested आराेपित के खिलाफ जनपद आगरा, हापुड़ सहित विभिन्न जगहों पर 6 से ज्यादा धोखाधड़ी आदि के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पश्चिम बंगाल Police इसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी। इसे कोर्ट में पेश करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next