
कटिहार, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला के सहायक थाना Police ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक देशी पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस के साथ एक Criminal को Arrested किया है। Arrested Criminal की पहचान पप्पू ओझा उर्फ मनोज ओझा के रूप में हुई है, जो ऑफिसर कॉलोनी, मिरचाईबारी का रहने वाला है।
Police ने बताया कि Criminal के पास से बरामद हथियार और कारतूस की जब्ती ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पप्पू ओझा उर्फ मनोज ओझा (32 वर्ष) पिता श्याम सुंदर ओझा ग्राम ऑफिसर कॉलोनी, मिरचाईबाड़ी, वार्ड संख्या-07, थाना सहायक, जिला कटिहार के निवासी है।
—————
(Crimes Of India) / विनोद सिंह

