दाे करोड़ की लूट में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक बरामद

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 13 नवंबर (Crimes Of India) । थाना मक्खनपुर Police टीम ने बृहस्पतिवार को दाे करोड़ की लूट के मामले में वांछित 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को Arrested किया है। Police ने उसके कब्जे 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।

सीओ सदर चंचल त्यागी ने बताया कि थाना मक्खनपुर क्षेत्रान्तर्गत 30 सितम्बर 2025 की सुबह करीब 05.00 बजे घुनपई के पास दाे चार पहिया अज्ञात वाहन सवारों ने जीके कम्पनी जो कि कैश का बड़ा काम करती है की गाड़ी को रोककर ड्राईवर साइड वाला शीशा तोड़कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में Police ने कुल आठ लुटेरों को Arrested किया। जिसमें मुख्य बदमाश Police मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया था। इस मामले में दो Police कर्मी भी शामिल थे। जिन्हें भी जेल भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में Criminal पंकज फरार था। जिसकी Arrested ी पर 25 हजार का ईनाम घोषित था।

सीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा Police टीम के साथ बृहस्पतिवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर 25000 रूपये के इनामियां बदमाश अभियुक्त पंकज पुत्र रतन सिंह नि0 B 59 गली नं0 05 डेरी फार्म गाजीपुर दिल्ली को Arrested किया है। जिसके कब्जे से लूट के 12,01,900/- रुपए बरामद हुए है। Police ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next