नेपाल भाग रहा 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली

घायल बदमाश को ले जाती Police

शाहजहांपुर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में बीती देर रात

25 हजार के एक इनामी बदमाश और Police के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब बदमाश Motorcycle से नेपाल भागने की फिराक में था। Police की जबाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। Police ने घायल बदमाश को सरकारी Hospital में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

अपर Police अधीक्षक (ग्रामीण) भांवरे दीक्षा अरुण ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात थाना पुवायां क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के समीप बने बाईपास पुल के पास के Murder के मामले में वांछित 25 हजार के एक इनामी बदमाश और Police के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान खुद को घिरता देख बदमाश ने Police टीम पर Firing कर दी। जिसके बाद Police टीम ने मोर्चा संभाला और Police की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में कांट थाना क्षेत्र के गांव कमलनैनपुर निवासी दानिश (27) पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

एएसपी ने बताया कि दानिश और उसके साथियो गुरुसेवक तथा अजय उर्फ अमरजीत सिंह ने कुछ दिनों पहले सितारगंज जाने के लिए पुवायां थाना क्षेत्र से एक वाहन बुक किया था। लेकिन आरोपियों ने रोजा थाना क्षेत्र में ले जाकर वाहन चालक अवनीश दीक्षित (42) की गला दबा कर Murder कर दी और शव को वहीं छोड़ कर वाहन लूट ले गए।

वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले जनपद लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान Police ने जनपद हरदोई निवासी बदमाश अजय उर्फ अमरजीत सिंह को

Arrested किया था। पूछताछ के दौरान आरोपित अजय ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र निवासी गुरसेवक और दानिश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि थाना पारा Police से हुई मुठभेड़ मे गुरसेवक पहले की मारा जा चुका है। Police को दानिश की तलाश थी। दानिश के विरुद्ध विभिन्न थानो पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। दानिश नेपाल भागने के इरादे से Motorcycle से जा रहा था। इसी दौरान Police ने उसे Arrested कर लिया।

—————

(Crimes Of India) / अमित कुमार शर्मा

Leave a Comment

Read Next