मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल

फोटो -घटना के बारे में जानकारी देते अपर Police  अधीक्षक
फोटो - Hospital  में भर्ती घायल बदमाश

औरैया, 09 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र में देर रात हुई Police और बदमाश के बीच मुठभेड़ से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अछल्दा Police टीम रात में फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय उसने Police टीम पर अचानक फायर झोंक दिया।

Police ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए Firing की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। Police ने मौके पर जाकर उसे दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी ग्राम गौतला, थाना अछल्दा के रूप में हुई।

अपर Police अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि रजनेश पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से Police को वांछित चल रहा था। घटनास्थल से Police ने 12 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि रजनेश पर Murder , Murder के प्रयास और लूटपाट जैसे गंभीर अपराधों के छह मुकदमे दर्ज हैं। वह क्षेत्र में सक्रिय Criminal गिरोह से जुड़ा हुआ था और कई बार फरार हो चुका था।

घायल बदमाश को Police अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई है। Police ने मौके की जांच कर घटना से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Police अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next