आज़मगढ़ में घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी व अन्य अधिकारी
घटनास्थल का निरीक्षण करते SSP
परिजनों से बात करते SSP

आज़मगढ़, 4 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में बीती रात घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर Murder कर दी गई। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।

मिली जानकारी के अनुसार, तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव निवासी रामजीत 52 वर्ष सोमवार की रात अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें Hospital लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय Police मौके पर पहुंची, जिसके कुछ देर बाद वरिष्ठ Police अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और जल्द ही हमलावरों की Arrested ी का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना की जांच के लिए Police टीमों का गठन किया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को Arrested कर लिया जायेगा।

—————

(Crimes Of India) / राजीव चौहान

Leave a Comment

Read Next