
गौतम बुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दिवाली से पहले Police ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। नॉलेज पार्क कोतवाली Police ने सोमवार को एक युवक को Arrested किया है, जो बिना अनुमति विभिन्न कंपनियों के पटाखे बेच रहा था। Police ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में करीब ढाई लाख रुपए कीमत की आतिशबाजी बरामद की है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और बीट Police िंग टीम की मदद से बैक्शन Hospital के पास एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 गत्ते के कार्टून मिले। जिनमें विभिन्न कंपनियों के पटाखे भरे हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू (26) निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर कस्बा दादरी बताया। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा था। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत Trial दर्ज किया है। बरामदगी में 30 गत्ते के कार्टून मिले हैं। जिनमें अलग-अलग कंपनियों के आतिशबाजी के सामान जैसे अनार, चकरी, बम, फुलझड़ी आदि शामिल हैं। आरोपी पटाखों को कहां से खरीदकर लाया था। इसकी जांच की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

