पोंटा में एक व्यक्ति महिला साथी के साथ 5 किलो 70 ग्राम भुक्की के साथ दबोचे 

पोंटा में एक व्यक्ति महिला साथी के साथ 5 किलो 70 ग्राम भुक्की के साथ दबोचे 

नाहन, 08 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिरमौर जिला Police का नशे के सौदागरों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला हुआ है और इसी के चलते पोंटा Police ने एक स्थानीय व्यक्ति को महिला साथी के साथ 5 किलो 70 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोंटा Police की विशेष टीम जब गश्त पर थी तो गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम कीर्तन सिंह पुत्र धनी राम निवासी गोंदपुर तहसील पोंटा व् उसकी महिला साथी जो गांव व् डाकखाना भिटारी लोहता जिला वाराणसी वर्तमान में गोंदपुर निवासी ये दोनों गोंदपुर में भुक्की /चूरा पोस्त का काम करते हैं। ये दोनों आज मोटर साइकल नंबर HP 17 h -6385 hf -डीलक्स लेकर विकास नगर की तरफ से भुक्की /चूरा पोस्त खरीदकर पोंटा साहिब की तरफ आ रहे हैं।

इस पुख्ता सूचना पर Police टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए इन दोनों को मोटर साइकल सहित पकड़कर जब तलाशी ली तो मोटर साइकल पर रखे बैग से 5 किलो 70 ग्राम भुक्की /चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इन दोनों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और आज अदालत में इन्हे पेश किया गया और वहां से 10 अक्टूबर तक का Police रिमांड लिया गया है और Police मामले की जाँच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-smuggler-arrested-with-heroin-worth-eight-lakhs/"class="relpost-block-single" >

आठ लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर Arrested

कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत

सिरसा: मोडिफाई साइलेंसर व प्रेशर होर्न पर Police ने चलाया बुलडोजर

Leave a Comment

Read Next