आठ लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Police  के हत्थे चढ़ा हेरोइन तस्कर बेद प्रकाश।

मीरजापुर, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । जिगना थाना Police ने बीती रात मंगलवार काे नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिगना–मिश्रपुर मार्ग पर बदेवरा चौबे गांव के सामने एक बाइक सवार तस्कर से लगभग आठ लाख रुपये कीमत की 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

जिगना थाना प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार काे बताया कि फुलवरिया तिराहे के पास रात में गश्त के दौरान Police टीम को देखकर एक बाइक सवार संदिग्ध रूप से भागने लगा। शक होने पर Police टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बाइक की डिग्गी से हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। Arrested आराेपित की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव निवासी बेद प्रकाश चतुर्वेदी पुत्र संजय चतुर्वेदी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ NDPS ACT के तहत Trial दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं उसकी बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। Arrested करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिवाकर मिश्र, आरक्षी रवि कुमार सिंह, संजय राय और आशुतोष दुबे शामिल रहे।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gang-war-conspiracy-foiled-in-the-capital-six-accused-caught-with-huge-quantity-of-weapons/"class="relpost-block-single" >

राजधानी में गैंगवार की साजिश नाकाम: भारी मात्रा में हथियारों के साथ छह आरोपित दबोचे

रायगढ़: पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की थी आत्मMurder , Police ने पति को किया Arrested

बिजनाैर : मुख्यमंत्री की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पाेस्ट करने वाला Arrested

Leave a Comment

Read Next