
मीरजापुर, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । जिगना थाना Police ने बीती रात मंगलवार काे नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिगना–मिश्रपुर मार्ग पर बदेवरा चौबे गांव के सामने एक बाइक सवार तस्कर से लगभग आठ लाख रुपये कीमत की 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
जिगना थाना प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार काे बताया कि फुलवरिया तिराहे के पास रात में गश्त के दौरान Police टीम को देखकर एक बाइक सवार संदिग्ध रूप से भागने लगा। शक होने पर Police टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बाइक की डिग्गी से हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। Arrested आराेपित की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव निवासी बेद प्रकाश चतुर्वेदी पुत्र संजय चतुर्वेदी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ NDPS ACT के तहत Trial दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं उसकी बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। Arrested करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिवाकर मिश्र, आरक्षी रवि कुमार सिंह, संजय राय और आशुतोष दुबे शामिल रहे।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

