22 लाख के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मिल्कीपुर Police

अयोध्या, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले की इनायतनगर थाना Police ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक तस्कर को Arrested किया है। उसके पास से 91.953 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 22 लाख रुपये कीमत है।

मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि Arrested आरोपित की पहचान इनायतनगर के ग्राम पूरे बंजरिया निवासी सोनू कुमार पासवान के रूप में हुई है। उसे ग्राम नगरहन का पुरवा, पुदलया के पास से एक होंडा सिटी कार सहित Arrested किया गया है। तलाशी के दौरान Police ने मौके से आठ बोरियों में भरा 88 पैकेट गांजा, 9,050 रुपये नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक एसबीआई एटीएम कार्ड तथा दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। आरोपित के विरुद्ध थाना इनायतनगर में NDPS ACT सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी थाना इनायतनगर में आपराधिक केस दर्ज हैं। Police अन्य जिलों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।—————

(Crimes Of India) / पवन पाण्डेय

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gang-war-conspiracy-foiled-in-the-capital-six-accused-caught-with-huge-quantity-of-weapons/"class="relpost-block-single" >

राजधानी में गैंगवार की साजिश नाकाम: भारी मात्रा में हथियारों के साथ छह आरोपित दबोचे

Police टीम पर Firing करने का आरोपित Arrested

Rape का आरोपित Police मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया

Leave a Comment

Read Next