कांगड़ा में 101.91 ग्राम चिट्टे सहित दो गिरफ्तार, आरोपियों में एक किशोर भी शामिल

चिट्टे के साथ Arrested  आरोपी।

धर्मशाला, 12 नवंबर (Crimes Of India) । नशे के विरुद्ध जिला कांगड़ा Police द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों से 109.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों में पंजाब निवासी गुरविन्दर सिंह, पुत्र वलविन्दर सिंह, निवासी पाटीमुलतानी, डाकखाना टिहारा, तहसील जगराओं, वर्तमान पता हाउस नम्बर 31, वालौगी, साहिबजादा अजित सिंह नगर पंजाब तथा चम्बा जिला के सिहुन्ता से एक किशोर को चिट्टा (हेरोइन) सहित Arrested किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि कांगड़ा Police थाना की विशेष टीम कांगड़ा क्षेत्र में गश्त पर थी जब उसे विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त पंजाब निवासी व्यक्ति अपनी Motorcycle पर सवार होकर समेला (कांगड़ा) स्थित रैन शेल्टर के पास नशे का अवैध कारोबार कर रहा है तथा उसके साथ एक स्थानीय किशोर भी है। सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए Police टीम ने सटीक कार्रवाई कर दोनों को मौके पर ही धर दबोचा और उनके कब्जे से 101.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य उजागर हुआ है कि मुख्य आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है और पिछले कुछ समय से कांगड़ा क्षेत्र में नशा बेचने आ रहा था। उक्त व्यक्ति पर Police द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता हासिल हुई।

जिला कांगड़ा Police आमजन से अपील करती है कि नशे और अन्य अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत Police को दें ताकि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे डाला जा सके।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next