
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के बहनार गांव में मंगलवार देर रात एक खौफनाक वारदात हुई। गांव में रहने वाले राजू कर्मा की उस समय Murder कर दी गई, जब वह अपने घर के आंगन में सो रहा था। अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर बचेली Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल Police हमलावर की तलाश में कर रही है।
(Crimes Of India) / राकेश पांडे
Related posts:
CRIMEsofindia.com/three-youths-who-spread-rumors-of-drone-by-flying-led-light-kites-arrested/"class="relpost-block-single" >

