ऊना, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । ऊना मुख्यालय के साथ लगते मलाहत में शादी समारोह में आए युवकों पर एक युवक ने तेजधार हथियार से वार कर दिया। उक्त हमले में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हुआ है। जिसे आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि दूसरे युवक का उपचार स्थानीय Hospital में चल रहा है।
Police को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि यह अपने दोस्त के साथ मलाहत में एक शादी समारोह में आया था। यहां रास्ते में कुछ गाडिय़ां खड़ी थी। इस दौरान एक गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक वहां आ गए और इन्हें गालियां निकालने लगे। जब इसने गालियां निकालने से मना किया तो एक युवक गाड़ी से तेजधार हथियार लेकर आया और इन पर हमला बोल दिया। जिससे इनकी बाजुयों में चोटें आई है। उक्त हमले में इसके साथी को गंभीर चोटें आई है। जिसे आगामी उपचार के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि Police ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / विकास कौंडल

