लखनऊ में बेलचे से युवक की पीटकर हत्या, तीन माह पहले हुई थी शादी

मृतक मोहम्मद दानिश

लखनऊ, 14 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में दंबगों ने एक युवक की पीट-पीटकर Murder कर दी। तीन माह पहले हुई थी युवक की शादी। घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश में Police टीम लगी हुई हैं।

गाजीपुर सहायक Police आयुक्त ए. विक्रम सिंह ने बताया कि आदिल नगर में रहने वाले दानिश की मां आबिदा ने अपने पड़ोसियों को सड़कों पर गंदगी फैलाने से मना किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों की महिलाओं में झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी साबिर, उसके बेटे फारूक, अफसान और पत्नी ने मिलकर दानिश को घर से घसीटकर बाहर ले आए। उस पर बेलचे व डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपित घर से फरार हो गए।

एसीपी ने बताया कि जांच के दाैरान पता चला है कि कूड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसियों ने दानिश की पीट-पीटकर Murder की हैं। तीन माह पहले ही उसकी शादी युवती रुकसाना से हुई थी। दूध बेचकर गुजर-बसर करता है। इन दिनों वह अपने मायके में है। परिजनों ने Murder की तहरीर दी, जिसमें Trial दर्ज कर आरोपितों की तलाश में टीम को लगाया गया। Police आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपितों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।————–

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Leave a Comment

Read Next