डीजे बजाने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

Murder कांड का खुलासा, दो आरोपी Arrested

हमीरपुर, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली Police ने बीते दिनों गहबरा चौकी क्षेत्र में मिले युवक के शव और Murder का खुलासा रविवार को कर दिया। डीजे बजाने के विवाद में युवक की Murder की गई थी।Police ने Murder में शामिल दाे आराेपिताें काे Arrested किया है

कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि फतेहपुर निवासी दयाराम का शव बीते दिनाें गहबरा चौकी के पास मिला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर Police ने रीवन गांव निवासी चंद्रपाल, उसके भाई और अन्य लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया था। छानबीन के दाैरान में रीवन गांव निवासी मयंक और आकाश का नाम सामने आया। दोनों की Murder में संलिप्तता की पुष्टि होने पर Police ने शनिवार देर रात मदारपुर मोड़ से Arrested किया है। पूछताछ में आराेपिताें ने स्वीकार किया कि डीजे बजाने के विवाद में उन लाेगाें ने दयाराम की Murder की थी। Police ने आराेपिताें के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। —————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dharamshala-cyber-police-arrested-four-cyber-thugs-from-jodhpur-and-also-recovered-rs-20-lakh/"class="relpost-block-single" >

धर्मशाला साइबर Police ने जोधपुर से धर दबोचे चार साइबर ठग, 9.20 लाख भी बरामद

शाहजहांपुर में पिता ने बेटी की डंडे से पीट-पीट कर की Murder

युवती ने मां की Murder के खुलासे को लेकर डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार

Leave a Comment

Read Next