जन्मदिन मनाने आए युवक ने प्रेमिका की हत्या की, फिर किया आत्मघाती प्रयास; दोनों की मौत

सिक्योरिटी गार्ड की Murder  :गले पर मिले चोट के निशान

टोंक/जयपुर, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जन्मदिन मनाने होटल पहुंचे युवक ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी प्रेमिका की Murder कर दी और फिर खुद पर भी वार करते हुए जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर Police मौके पर पहुंची तो युवती होटल के कमरे में मृत अवस्था में मिली, जबकि युवक गंभीर हालत में फर्श पर पड़ा था। उसे तत्काल Hospital पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मालपुरा डीएसपी आशीष प्रजापत ने बताया कि मृतकों की पहचान डिग्गी कस्बा निवासी मुकेश चौधरी (27) और ज्योति साहू (26) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। युवक का बुधवार को जन्मदिन था और उसे मनाने के लिए दोनों ने दूदू रोड स्थित गोकुल होटल में कमरा लिया था। होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।

Police के अनुसार, गुस्से में आकर युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को भी घायल किया और जहर खा लिया। सूचना पर पहुंची Police ने युवक को तुरंत Hospital पहुंचाया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Police जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक युवती के परिजनों ने उसकी शादी समाज के एक युवक से तय कर दी थी, जो अगले वर्ष फरवरी में होने वाली थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव और विवाद हुआ, जो इस वारदात में बदल गया। फिलहाल Police ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। होटल स्टाफ और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next