


झांसी, 27 नवंबर (Crimes Of India) । सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमरधा बांध के पास मिली युवक की लाश की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। आशंका जाहिर की जा रही कि पत्थर से सिर कुचलकर उसकी Murder की गई है। फिलहाल Police ने शव को कब्जे लेकर Post Mortem भेज दिया है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी निवासी अनमोल सरसैया अपने साथियों के साथ बुधवार की शाम को पार्टी मनाने सिमरधा बांध गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात उसका शव सिमरधा बांध के पास मिला। सुबह मृतक की शिनाख्त हुई। मृतक का चेहरा पत्थरों से बूरी तरह कुचला था।
मृतक की बहन अंजना ने गुरुवार काे बताया कि बीते रोज उसकी चाची के लड़के समेत कुछ दोस्त उसे पिकनिक मनाने ले गए थे। स्टेटस पर पड़ी तस्वीरों से यह स्पष्ट हुआ था। देर रात तक उसका भाई वापस नहीं लौटा तो वह थाने भी गई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्थर से सिर कुचलकर Murder की गई है। इसमें उसने भाई के दोस्तों की भूमिका पर सवाल उठाया।
मछली पकड़ने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि देर रात सिमरधा बांध में मछली पकड़ने को लेकर मछुआरों के साथ मृतक का विवाद हुआ था। मामला मारपीट तक पहुंच गया था। फिलहाल मामले में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। Police हर बिंदु पर जांच कर रही है।
इनका है कहना
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि अनमोल का शव सिमरधा बांध के पास मिला है। घटना स्थल पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

