
बांदा, 20 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के पास गुरुवार तड़के एक युवक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। युवक की चीख सुनकर मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उसे बचाया। इसके बाद आरपीएफ की मदद से उसे जिला Hospital में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे युवक माल गोदाम के पास चोरी-छिपे केबल काटने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।
घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि घायल युवक की पहचान अरशान पुत्र शहजाद, निवासी काशीराम कॉलोनी, बांदा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर है और Hospital में उसका इलाज जारी है।
रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण उसकी जान बचाई जा सकी, लेकिन गंभीर झुलसन की वजह से उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

