
शिमला, 10 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के थाना रोहड़ू के अंतर्गत धमवानी जंगल में बकरियां चराने गया युवक शिकारियों की गोली से घायल हो गया। उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है। घटना रविवार शाम की है। Police ने मामले में गन और कारतूस बरामद कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की Arrested ी नहीं हुई है, लेकिन तीन युवकों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Police ने थाना रोहड़ू में Indian Judicial Code की धारा 125, 3(5) बीएनएस और 25 इंडियन आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता मीना राम पुत्र नाकू राम, निवासी कड़ीवन, तहसील टिक्कर, जिला शिमला ने Police को दिए बयान में बताया कि रविवार की शाम करीब 4:45 बजे उसे गांव के ही व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि लकी पुत्र थला राम निवासी कड़ीवन अपनी बकरियां चराने धमवानी जंगल गया था, जहां उसे गोली लगी है।
इसके बाद शिकायतकर्ता को जानकारी मिली कि कुछ लोग एक गाड़ी में जब्ली कैंची की तरफ़ जा रहे हैं। उसने तुरंत गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में चालक साहिल, पंकज और सुखपाल निवासी टिक्कर मौजूद थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार ये तीनों व्यक्ति शिकार करने गए थे। गाड़ी की तलाशी के दौरान Police ने एक डबल बैरल गन, एक बैग में कुछ जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए। घायल लकी को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला इलाज के लिए भेजा गया है।
Police के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गन और कारतूस कब्जे में लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि गोली गलती से चली या जानबूझकर चलाई गई। तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी किसी को Arrested नहीं किया गया है।
रोहड़ू Police के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। Police का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोली किस बंदूक से चली और इसमें किसकी भूमिका रही। गोली से घायल युवक आईजीएमसी में उपचाराधीन है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

