चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला अभिनन्दन पुलिस मुठभेड़ में घायल

Arrested  बदमाश अभिनन्दन

बलिया, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बलिया के चर्चित चंदन राजभर Murder कांड के आरोपित अभिनन्दन राजभर को बलिया Police ने मुठभेड़ में Arrested कर लिया । वह रविवार की रात Police पर फायर कर भाग रहा था। Police की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।

शनिवार की रात डेरे पर से घर लौटते वक्त महलीपुर निवासी चंदन राजभर की तीन बदमाशों ने मिलकर कुल्हाड़ी के प्रहार से Murder कर दी थी। जिसके बाद स्थानीय Police घटना के आरोपितों को Arrested करने के लिए प्रयास कर रही थी।

एएसपी कृपाशंकर ने सोमवार को जानकारी दी कि रविवार की रात ग्यारह बजे घोघाचट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग के पास मनियर Police के रात्रि गश्त पर थी। इसी के दौरान एक संदिग्ध Motorcycle सवार को Police ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह पीछे मुड़कर भागने लगा। Police टीम द्वारा पीछा किया गया तो Motorcycle सवार ने फायर कर दिया। Police की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर का है जो अपने भाई रघुनन्दन और उसके साले राजू राजभर के साथ मिलकर आठ नवम्बर की रात्रि में चन्दन राजभर की कुल्हाड़ी से काट कर Murder कर दी थी। एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि घायल बदमाश अभिनन्दन का इलाज सदर Hospital बलिया में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है।

—————

(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

Leave a Comment

Read Next