
बलरामपुर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सामरी Police ने नाबालिग के अपहरण और Rape के मामले में फरार चल रहे आरोपित को Arrested कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। झारखंड के लातेहार जिले से आरोपित को दबोचने में Police को सफलता मिली है। मामला थाना सामरीपाठ क्षेत्र का है, जहां Police ने पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
मामले का पूरा विवरण
थाना सामरीपाठ में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त की सुबह उसकी नाबालिग बेटी कंप्यूटर सीखने के लिए कोचिंग सेंटर सामरी जा रही थी, जो वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी रवि लोहरा नाम के युवक से फोन पर बात करती थी, जो झारखंड के लातेहार जिले के ग्राम कापू का निवासी है। परिजनों को शक हुआ कि वही नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 04/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच के दौरान Police ने 14 सितंबर को आरोपित रवि लोहरा के घर ग्राम कापू थाना नेतरहाट, जिला लातेहार (झारखंड) से नाबालिग को बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपित उससे झूठे प्यार के बहाने शादी का वादा कर उसे सामरी चौक से बहला-फुसलाकर ले गया और लोहरदगा नदीटोला में किराए के कमरे में रखकर 25 अगस्त से 12 सितंबर तक बार-बार Rape किया। पीड़िता के बयान के आधार पर Police ने मामले में धारा 65(1), 96, 54 Indian Judicial Code एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में Police टीम ने लगातार सुरागों का पीछा करते हुए आरोपित को 13 अक्टूबर को Arrested कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत Arrested कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

