नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

किशोरी से Rape  करने का आरोपित रेहान Police  गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (Crimes Of India) । जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में Rape के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को Police ने मंगलवार को Arrested कर लिया।

Police अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बीती शनिवार को मझोला के करूला पीर का बाजार निवासी रेहान के खिलाफ Rape और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था।

महिला ने बताया कि शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे अपनी छोटी बेटी को दवा दिलाने Hospital गई थी। घर में 11 वर्षीय बेटी अकेली थी। इसी दौरान रेहान उसके घर पहुंचा और अकेला पाकर बेटी से Rape किया। उसने किसी को न बताने के लिए बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। महिला घर लौटी तो बेटी ने आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपित के खिलाफ Trial दर्ज कर Police ने आराेपित काे Arrested कर कार्रवाई की जा रही है।————

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next