
प्रयागराज, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाने की Police ने शनिवार को Rape एवं धर्मान्तरण मामले में फरार आरोपित को Arrested किया। Police ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित महाराष्ट्र के नासिक जिले के गुलाब पार्क जफर नगर माले गाँव निवासी दिलशाद अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल क्यूम है। Arrested आरोपित के खिलाफ घूरपुर थाने में Trial दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर एक पीड़ित की तहरीर पर एक अनाथ बच्ची को मुस्लिम व्यक्ति द्वारा काम दिलाने के बहाने एक वर्ष पहले बुलाकर ले गया तथा उसके साथ Rape एवं धर्मान्तरण कराया गया । इस तहरीर पर Trial दर्ज कर Police ने 10 अक्टूबर को 2 आरोपित शाह आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू ,मुमताज अहमद पुत्र जमील उर्फ कल्लू , रहनुमा पत्नी शाह आलम को जेल भेज दिया था।
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

