कोडीन युक्त सिरप और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

Police  के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में Police की सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज रविवार को तमनार Police ने कोडीन युक्त सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले आरोपित करूणाधर यादव को Arrested किया है।

Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित करूणाधर यादव अपने रिश्ते के जीजा धनुर्जय यादव, निवासी ग्राम लारीपानी (थाना लैलूंगा), के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय था। वह तमनार क्षेत्र के अशोक बेहरा, सुशील राठिया और अनिल गुप्ता को यह नशीली दवाएं सप्लाई करता था। मुखबिर की सूचना पर Police ने आज उसके घर पर दबिश देकर Arrested कर लिया है।

इससे पहले 29 सितंबर को मुखबिर सूचना पर तमनार Police ने हिंझर तिराहा के पास दबिश देकर Motorcycle में नशीली दवाएं ले जा रहे आरोपिताें ललित गुप्ता, अशोक बेहरा और सुशील राठिया* को पकड़ा था।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/youth-arrested-physical-abuse-by-pretending-to-marry/"class="relpost-block-single" >

शादी का झांसा देकर युवक ने किया शारीरिक शोषण, Arrested

ज्वाली में मंडी का नशा तस्कर ढाई किलो चरस के साथ Arrested

सिरसा: फर्जी एनडीसी बनवाकर लाखों हड़पने के आरोप में नगर परिषद का क्लर्क Arrested

Leave a Comment

Read Next