किशोरी से दुष्कर्म में फरार आरोपित गिरफ्तार

किशोरी को बहला फुसलाकर रेप करने का आरोपित नागेश सैनी Police  गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 19 नवम्बर (Crimes Of India) । जिले के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से Rape के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को Police ने बुधवार को Arrested कर लिया हैं। उसके खिलाफ Police ने एससी एक्ट, पॉक्सो और समेत कई गम्भीर धाराओं में Trial दर्ज किया गया।

थाना पभरी ने बताया कि बिलारी के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने Trial दर्ज कराया कि थाना मैनाठेर के गांव हुसैनपुर निवासी नागेश सैनी उनकी 13 साल की बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया।

आरोप है कि इस दौरान उसके साथ उसने Rape की वारदात को भी अंजाम दिया हैं। इस मामले को लेकर Trial दर्ज कराया गया। Police ने आरोपित की तलाश शुरू की और उसको Arrested कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया । Police ने आरोपी को Arrested कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।———–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next