साले की हत्या के मामले में फरार जीजा गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Murder की वारदात के चार महीने बाद आखिरकार Police ने मृतक के आरोपित जीजा को Arrested कर लिया है। आरोपित जीजा का नाम मुकेश कुमार रॉय है। पारिवारिक विवाद के कारण जीजा ने 20 जुलाई को अपने साले शिवचरण सिंह की धारदार हथियार से Murder कर दी थी और फरार हो गया। घटना से खोरीबाड़ी में बांग्ला-Bihar सीमा पर चक्करमारी में सनसनी फैल गई थी। आरोपित मुकेश कुमार रॉय के फरार होने के बाद खोरीबाड़ी थाने की Police ने तलाश शुरू की। आखिरकार Police ने चार महीने बाद आरोपित को Uttar Pradesh के वाराणसी इलाके की स्थानीय Police की मदद से Arrested कर लिया। जिसके बाद आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर खोरीबाड़ी थाने लाया गया। बुधवार को आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Leave a Comment

Read Next