
जयपुर, 7 नवंबर (Crimes Of India) । राजस्थान Police की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े और पिछले तीन साल से दिल्ली Police को चकमा दे रहे बीस हजार के इनामी बदमाश अजय सिंह निवासी खंडेला जिला सीकर को जयपुर से डिटेन कर लिया है। अजय शेखावत NDPS ACT के एक मामले में Arrested ी से बचने के लिए विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा था।
अतिरिक्त Police महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम ने बीस हजार के इनामी Criminal अजय सिंह शेखावत को डिटेन किया। अजय शेखावत को विद्याधर नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है और दिल्ली Police को सूचित कर उनके आने पर आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।
एडीजी एमएन ने बताया कि Arrested आरोपित अजय सिंह शेखावत और उसके साथी मिलकर एक अनोखे तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। आरोपी पलसाना जिला सीकर में मार्बल की मूर्तियों में नशीले पदार्थ छुपाते थे। फिर इन्हें कुरियर के माध्यम से दिल्ली भेजते थे। जहां से इन्हें यूएसए और अन्य विदेशी देशों को सप्लाई किया जाता था। यह तस्कर 3 साल से अधिक समय से फरार चल रहा था।
अजय शेखावत की Arrested ी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली ज़ोनल यूनिट की 13 जुलाई 2022 को की गई एक बड़ी कार्रवाई से जुड़ी है। एनसीबी ने उस समय कुरियर कम्पनी में एक संदिग्ध पार्सल की तलाशी ली थी। तलाशी में पार्सल के भीतर एक खोखला ग्रेनाइट मार्बल लैंप मिला। लैंप के अंदर रंगीन धागों में लिपटी हुई दवा की स्ट्रिप्स थीं। ये प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट्स थीं। गिनती करने पर कुल 13 हजार 770 टैबलेट्स बरामद हुईं, जिनका कुल वज़न अनुमानित 1.515 किलोग्राम था। यह खेप सीकर के राहुल कुमावत द्वारा यूएसए के दीपक पटेल को भेजी जा रही थी।
—————
(Crimes Of India)

