बिजनौर में दुष्कर्म का आरोपित फरार पिता गिरफ्तार

बिजनौर का किरतपुर थाना

बिजनौर, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में बेटी से Rape के आरोपित फरार पिता को Police ने रविवार को Arrested कर लिया।

अपर Police अधीक्षक (नगर) डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि किरतपुर थाना की Police ने एक ऐसे आरोपित को Arrested किया हैं, जिसने मासूम बेटी को ही अपने हवस का शिकार बना लिया। वह शराब का आदि था। शराब की लत से आजिज होकर आरोपित की पत्नी झगड़ा करने के बाद बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। घर पर छह साल की बच्ची अपने नशेड़ी पिता और छोटे भाई के साथ रह रही थी। आरोप है कि नशे में धूत आरोपित ने बेटी से Rape किया और किसी को नहीं बताने के लिए भी डराया।

बच्चों ने यह सारा मामला अपनी चाची को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने बच्ची को स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो उसे जिला Hospital भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से आरोपित फरार था। पीड़ित बच्ची की चाची ने इस मामले में तहरीर देकर Police से शिकायत की।

एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपित को Arrested कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।—————–

(Crimes Of India) / नरेन्द्र

Leave a Comment

Read Next