
प्रयागराज, 07 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित शाहगंज थाने में करोड़ो की ठगी के मुकदमे में वांछित चल रहे शहर के प्रसिद्ध पटाखा कारोबारी कादिर शुक्रवार को जनपद न्यायालय में चुपचाप पेश हुआ। न्यायालय ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि शहर के नामचीन पटाखा कारोबार कादिर के खिलाफ शाहगंज थाने समेत अन्य थानों में करोड़ों की ठगी का Trial दर्ज किया गया है। Trial दर्ज होने के बाद से कादिर फरार है। न्यायालय ने इसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था।
वह Arrested ी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। लेकिन न्यायालय ने याचिका ख़ारिज कर दिया। जिससे पटाखा कारोबारी कादिर Police को चकमा देकर गुपचुप तरीके से शुक्रवार को जनपद न्यायालय के कोर्ट नंबर 9 में हाजिर हुआ। न्यायालय ने सरेंडर करने वाले पटाखा कारोबारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

