
जींद, 13 नवंबर (Crimes Of India) । आप्रेशन ट्रैकडाउन के तहत सीआईए स्टाफ ने गांव हैबतपुर नेशनल हाइवे पुल के निकट से रिषी Murder कांड में फरार चले रहे आरोपित को गुरूवार को Arrested किया है। आरोपित ने भागने की कोशिश की तो इस दौरान वह गिर गया। घायल आरोपित को उपचार के लिए नागरिक Hospital में भर्ती करवाया गया है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गुरूवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव पौली के निकट गांव राजपुरा भैण निवासी रिषी की गोली मार कर Murder करने का फरार चल रहा आरोपित उचाना कलां निवासी रोहित उर्फ अंग्रेज हैबतपुर हाइवे पुल पर खडा हुआ है। सूचना के आधार पर सीआईए प्रभारी मनीष कुमार ने Police बल के साथ आरोपित को घेर लिया।
Police की धरपकड़ से बचने के लिए आरोपित ने भागने की कोशिश की तो Police ने हवाई फायर भी किया। उसी दौरान आरोपित डर कर पुल के नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक Hospital मे भरती करवाया गया। गौरतलब है कि गत छह जुलाई शाम को गांव राजपुरा भैण निवासी रिषी की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर Murder कर दी थी। रिषी पर भी Murder समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज थे। सीआईए प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि Police ने रिषी Murder कांड में लगभग आधा दर्जन आरोपितों को काबू कर लिया था। रोहित उर्फ अंगे्रज फरार चल रहा था। आरोपित को Hospital में भरती करवाया गया है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

