चाची की हत्या में फरार भतीजा गिरफ्तार

चाची का Murder रा भतीजा Arrested

हमीरपुर, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कुल्हाड़ी से प्रहार करके चाची की Murder में फरार आरोपित भतीजे को सोमवार को Police ने Arrested कर​ लिया है।

कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह ग्राम करहय्या में भतीजे धर्मेंद्र ने अपनी रिश्ते की चाची कल्ली की दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश Police टीम लगी थी।

Police ने सोमवार को टिकरी के पास से आरोपित धर्मेंद्र को Arrested कर​ लिया। उसके पास से Murder में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई हैं। Police ने चाची की Murder के आरोपित भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next