एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए  लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए  लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

जयपुर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने छह माह से फरार चले रहेभारत आदिवासी पार्टी (बाप) के M.L.A. जयकृष्ण पटेल के पीए को Arrested किया है। बताया जा रहा है एसीबी की कार्रवाई कि भनक लगते हुए M.L.A. का पर्सनल असिटेंट रिश्वत के बीस लाख रुपए से भरा बैंग पार्किंग से लेकर फरार हो गया था। जिसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी का कोई सुराग एसीबी के हाथ नहीं लगा । एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी का सहयोग करने वाले उसके परिचित राजेश मीणा (33) करौली निवासी को भी हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के M.L.A. जयकृष्ण पटेल को एसीबी टीम ने 4 मई 2025 को 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ Arrested किया था। M.L.A. के चचेरे भाई विजय ने पर्सनल असिटेंट रोहिताश मीणा उर्फ रोहित (35) वैर ,भरतपुर, हाल जगतपुरा निवासी को 20 लाख रुपयों से भरा बैग पार्किंग में दिया था। लेकिन सूत्रों से M.L.A. जयकृष्ण पटेल को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई। एसीबी टीम के पहुंचने से पहले आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित स्कूटी से रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर फरार हो गया। एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि एसीबी टीम ने 6 महीने से पर्सनल असिस्टेंट रोहित मीणा की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एसीबी टीम ने झालाना में दबिश देकर रोहित मीणा को दबोच लिया।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-brother-accused-of-killing-his-cousin-with-an-axe-was-arrested-by-the-police-in-an-encounter/"class="relpost-block-single" >

कुल्हाड़ी से चचेरी बहन की Murder करने वाले आरोपित भाई को Police ने मुठभेड़ में किया Arrested

गाैतमबुद्धनगर से किशोरी और किशोर लापता

मामूली विवाद में देवर ने भाभी व भतीजी को पीटा

Leave a Comment

Read Next