एसीबी की टीम ने मंडी सचिव को रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी की टीम ने मंडी सचिव को रिश्वत लेते दबोचा

धौलपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार दोपहर धौलपुर की कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में छापा मारा। एसीवी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए धौलपुर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों Arrested किया है। आरोपी सचिव ने एक दुकान का लाइसेंस बनाने के एवज में रिश्वत की राशि मांगी थी। एसीवी की टीम द्वारा आरोपी सचिव से पूछताछ की जा रही है तथा सचिव को शनिवार को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

एसीबी के अधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि धौलपुर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव केसी मीणा ने एक व्यापारी से दुकान का लाइसेंस बनवाने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में यह मामला 45 हजार में तय हो गया। पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक शुक्रवार को पीड़ित व्यापारी ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव केसी मीणा को उनके कार्यालय में ही 45 हजार रुपए की रिश्वत की राशि दी। जिसके बाद में एसीबी की टीम ने कृषि उपज मंडी के सचिव केसी मीणा को रंगे हाथों Arrested कर लिया। भारद्वाज ने बताया कि आरोपी मंडी सचिव से इस संबंध में और विस्तार से पूछताछ की जा रही है तथा उनको शनिवार को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / प्रदीप

Leave a Comment

Read Next