महिला खरीद-फरोख्त और जबरन विवाह मामले में मुख्य आरोपित का साथी गिरफ्तार

पकड़ा गया अभियुक्त

बांदा, 26 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने महिला को खरीदने और जबरन विवाह कराने के मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने मुख्य आरोपित के साथी बलराम को Arrested कर लिया है। मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को Police पहले ही 25 नवंबर 2025 को Arrested कर जेल भेज चुकी है।

बताते चलें कि जनपद चित्रकूट निवासी पीड़िता ने 22 नवंबर 2025 को एएचटीयू बांदा में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता के मुताबिक, 20 नवंबर 2025 को उसकी मां मुन्नी और भाई जयनारायण उसे जनपद बांदा लाकर 1,38,000 में हरियाणा निवासी कृष्ण कुमार को बेच दिया और उसकी जबरन शादी करा दी, जबकि पीड़िता पहले से शादीशुदा है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएचटीयू बांदा द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में Trial दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। Police ने पीड़िता के बयान, तकनीकी साक्ष्यों और अन्य सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्त में लिया था।

अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश में जुटी Police को आज बुधवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर Police टीम ने Police लाइन के पीछे मोर्चरी के पास से बलराम पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बडोकी, थाना हसनपुर, जिला पलवल (हरियाणा) को Arrested कर लिया। Police के अनुसार, बलराम घटना के दौरान मुख्य आरोपी के साथ सक्रिय रूप से शामिल था।एएचटीयू टीम द्वारा अब अन्य अभियुक्तों की Arrested ी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक Police अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक ने दी।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/solan-police-recovered-heroin-from-four-youths-of-punjab/"class="relpost-block-single" >

पंजाब के चार युवकों से सोलन Police ने हैरोइन की बरामद

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से पांच लाख रुपये के साथ हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध

Police मुठभेड़ में Firing का आरोपी जैस मोहम्मद Arrested

Leave a Comment

Read Next