महिला से छेड़खानी के मामले में बारह वर्षों से फरार आरोपित गिरफ्तार

H

इटावा,04नवम्बर(Crimes Of India) । Uttar Pradesh के इटावा में महिला से छेड़खानी के मामले में पिछले बारह वर्षों से फरार चल रहे आरोपी युवक को थाना जीआरपी Police ने Arrested किया है। थाना जीआरपी Police ने आरोपी युवक को रात्रि गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन से Arrested किया है।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीते दस नवंबर 2013 को महिला से छेड़खानी के संबंध में धारा 354 के तहत थाना जीआरपी में Trial दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी युवक थाना से ही जमानत पर रिहा होने के बाद से लेकर अभी तक न्यायालय ने उपस्थित नहीं हुआ था और आरोपित की उपस्थिति के लिए न्यायालय द्वारा बार बार आदेशिकाएं जारी की जा रही थी । न्यायालय के द्वारा आरोपित युवक संदीप दुबे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था लेकिन आरोपी अपनी Arrested ी से बचने के लिए बार बार अपना स्थान बदलकर कभी दिल्ली कभी मैनपुरी कभी इटावा में अलग अलग स्थानों पर रह रहा था। इसी क्रम में आरोपित युवक की Arrested ी के लिए रात्रि गश्त किया जा रहा था। इसी दौरान Police ने आरोपी युवक संदीप उर्फ आकाश दुबे पुत्र कमलेश दुबे निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी को इटावा रेलवे स्टेशन से Arrested किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-brothers-arrested-with-illegal-hashish-in-moradabad/"class="relpost-block-single" >

मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ दो भाई Arrested

50 किलो गांजा के साथ दाे तस्कर Arrested

व्यक्ति ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

Leave a Comment

Read Next