
हरिद्वार, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नाबालिग से Rape करने और उसका obscene वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले मेें फरार आरोपित को बहादराबाद Police ने Arrested कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल हरिद्वार निवासी पीड़ित के पिता ने बहादराबाद थाना में अपने नाबालिग पुत्र के साथ कुकर्म करने और obscene वीडियो बनाकर पिछले एक वर्ष से ब्लेकमेल व परेशान करने के संबंध में Trial दर्ज कराया गया था।
इस मामले में आरोपित विशाल उर्फ फकरे निवासी श्यामीवाला मंडावली बिजनौर उ.प्र. हाल सिडकुल हरिद्वार के एक वर्ष से फरार था। एसएसपी ने आरोपित विशाल की Arrested ी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। Police ने एक मुखबिर की सूचना पर आरोपित विशाल उर्फ फुकरे को आज सलेमपुर रोड सिडकुल से Arrested कर लिया। Police ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Crimes Of India) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

