सिरसा, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने सरकारी जमीन हड़पने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महावीर को Arrested किया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि यह मामला वर्ष 2018 का है, जब गांव बरुवाली द्वितीय में भाखड़ा बांध विस्थापितों के लिए आरक्षित आबादी क्षेत्र के प्लाट नंबर 83 की रजिस्ट्री में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी मंजीत सिंह पुत्र रुमाल सिंह ने तहसील कार्यालय नाथूसरी चोपटा के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर रजिस्ट्री में रकबा 16 मरले 4 सिरसाई के स्थान पर 118 कनाल 16 मरले दर्शाकर सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त रिसेटलमेंट फतेहाबाद की शिकायत पर थाना नाथूसरी चौपटा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। Police ने इस मामले में मुख्य आरोपी मंजीत सिंह को Arrested कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। जांच में मंजीत सिंह के खुलासे के आधार पर सह-आरोपी महावीर को भी Arrested कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान महावीर ने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2018 में तहसील कार्यालय नाथूसरी चोपटा से बही संख्या 2673 निकालकर मंजीत सिंह को उपलब्ध करवाई थी, जिसके आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। पर्याप्त सबूतों के आधार पर महावीर को Arrested किया गया और उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके अलावा Police ने हरोइन तस्करी के आरोप में चार युवकों को काबू किया है। सीआईए कालांवाली Police ने शंकर लाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मसीता को काबू किया है, जबकि रोड़ी थाना Police ने प्रविंद्र सिंह उर्फ काटू, रमनदीप सिंह तथा हरप्रीत सिंह निवासी जिला मानसा पंजाब Arrested किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित Police थाना में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

