नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपित गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में Arrested  शख्स

बलिया, 03 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बलिया जिले में जरूरतमंदाें को पैसे और नौकरी का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने और देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने के लिए उकसाने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को Arrested किया है।

Police अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार शाम पत्रकारवार्ता में बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाराडीह लवाईपट्टी गांव के विनोद कुमार के खिलाफ कई संगीन आराेप है। इन्हीं आराेपाें में एक यह भी आराेप है कि वह बाराडीह लवाईपट्टी गांव की हरिजन बस्ती में कुछ बाहरी लोगों के साथ गांव के स्थानीय लोगों को एकत्र करके ईसाई धर्म का प्रचार- प्रसार कर रहा है। वह ईसाई धर्म अपनाने के लिए लाेगाें पैसा और नौकरी के साथ-साथ आवास का भी प्रलोभन दे रहा था। इसके अलावा वह हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं तोड़ने के लिए भी लोगों को उकसाने का काम रहा था।

Police ने आरोपी को उसके घर से Arrested करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उसके पास से ईसाई धर्म किताब बाईबिल और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई है। इस मामले में विनोद कुमार के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध Trial दर्ज किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-identified-the-miscreants-with-bareilly-170-cameras-in-eight-hours-of-panic/"class="relpost-block-single" >

आठ घंटे दहशत में बरेली, 170 कैमरों से उपद्रवियों की पहचान, Police ने बल प्रयोग कर काबू पाया

महिला से छेड़खानी के मामले में बारह वर्षों से फरार आरोपित Arrested

सेवानिवृत्त जेई का मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 8.46 लाख

Leave a Comment

Read Next