अवैध पटाखों के भण्डारण पर आरोपित गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना मक्खनपुर Police टीम ने गुरुवार को 01 क्विंटल 75 किलोग्राम अवैध पटाखों के भण्डारण सहित 01 अभियुक्त को Arrested किया है। Police ने सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की है।

सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद में आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में गुरुवार को थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि मन्दिर वाली गली कस्बा मक्खनपुर में गौरव गुप्ता के मकान में अवैध पटाखों का भण्डारण हो रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद डा. गजेन्द्र सिंह, सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया, सीएफओ सत्येन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ अवैध पटाखा भण्डारण करने वाले अभियुक्त गौरव पुत्र दिनेश निवासी मन्दिर वाली गली कस्बा व थाना मक्खनपुर को Arrested किया है।Arrested अभियुक्त गौरव के कब्जे से 06 कार्टन (वजन लगभग 01 क्विंटल 25 किलोग्राम), अवैध पटाखे व 2.5 बोरे, प्लास्टिक कट्टा में देशी बम (वजन करीब 49 किलो 580 ग्राम) कुल वजन करीब 01 क्विंटल 75 किलोग्राम अवैध पटाखों का भण्डार बरामद किया है।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त की Arrested ी व मौके से बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गौरव गुप्ता के विरुद्ध Trial दर्ज कर सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gangster-carrying-bounty-of-rs-25000-arrested/"class="relpost-block-single" >

25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर Arrested , कई मामलों में था वांछित

Police ने 52 किलो 435 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को किया Arrested

लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार कॉपरेटिव सोसाइटी, एफआईआर

Leave a Comment

Read Next